शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

रुद्रपुर में कई जगहों पर बनेंगे हाईटेक शौचालय

रुद्रपुर। शहर के मुख्य स्थानों पर नगर निगम नए हाईटेक शौचालय बनाने की तैयारी में है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा टेंडर भी निकाला गया है। बता दें बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण के दौरान कई शौचालय भी ध्वस्त कर दिये गए थे, जिसको लेकर अब नगर निगम नए हाईटेक शौचालय बनाने जा रहा है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा टेंडर भी निकाला गया है।
न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर बाजार क्षेत्र में 12 मई 2018 से अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने व्यापक अभियान शुरू किया था। कई दिनों तक चले इस अभियान में अतिक्रमण की जद में आए कई शौचालयों को भी ध्वस्त किया गया था। इसके बाद बाजार क्षेत्र में नगर निगम ने नए शौचालयों का निर्माण नहीं कराया। इस कारण व्यापारियों के साथ ही खरीदारी के लिए बाजार आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में दुकानदारों व ग्राहकों को शौच संबंधित समस्याओं को देखते हुए नगर निगम बाजार क्षेत्र में जल्द छह नए हाईटेक शौचालयों के निर्माण करने के लिए आठ मार्च को टेंडर खोलने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टेंडर में केवल संस्थाएं ही आवेदन करेंगी। ठेकेदारों द्वारा कार्यों में बरती जा रही लापरवाही के चलते नगर निगम द्वारा यह फैसला लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...