बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। माघमेले में कल मौनी अमावस्या का प्रमुख स्नान होगा जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने का सिलसिला आज से ही जारी हो गया है। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, प्रयागराज के शिविर में कोविड-19 व टीकाकरण जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पुरस्कार जीतकर विभाग के शिविर में अपनी उपस्थिति का आभास कराया। उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि पूरे प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये लोगों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कोविड-19 व टीकाकरण जागरुकता के संबंध में सही उत्तर देने वाले दस विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ जारी हैं जिसमें कोई भी व्यक्ति सही उत्तर देकर पुरस्कार जीत सकता है। आज पुरस्कार प्राप्त करने वालों में धर्मेन्द्र कुमार, छोटे लाल यादव, राम भावन सिंह, प्रेमनारायण पाठक, राजवन पटेल, चन्द्रिका प्रसाद, दूधनाथ सिंह, घनश्याम व अजय कुमार शामिल हैं। श्री रिजवी ने यह भी बताया कि कोविड-19 से लड़ने के लिए बनाया गया टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके बारे में किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों से संपर्क करके विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बुधवार को सोनम सरोज एण्ड पार्टी जौनपुर, बैसवारी आल्हा मण्डल रायबरेली, अशोक कुमार लोकगीत बिरहा पार्टी जौनपुर और बिरहा लोकगीत पार्टी, वाराणसी के कलाकारों द्वारा रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इन कलाकारों को लखनऊ के सर्वेश श्रीवास्तव द्वारा तथा मो0 सलाम के नक्कारे के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। लखनऊ के अन्य कलाकार श्रुति गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार राजपूत, मनोज मेहता, गीता शुक्ला, बबली भण्डारी, संध्या प्रजापति और शिखर पाण्डे द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गयी जिसका उपस्थित दर्शकों ने तालियाँ बजाकर भरपूर उत्साहवर्धन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.