शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
इटावा। महिलाओं-बालिकाओं संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना लवेदी पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का संक्षिप्त विवरण दिनांक 09.02.2021 को पीडिता ने थाना लवेदी पर सूचना दी कि उसके साथ दिनांक 08.02.2021 को जब मै शाम लगभग 6:00 बजे अपने घर से कूडा डालने वाहर अपने खेत में गयी तभी वहॉ मुलू सिहं पुत्र मुनेश सिंह चैहान निवासी ग्राम चिंडौली थाना लवेदी द्वारा मेरे साथ खेत में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया था। तथा मारपीट कर मुझे जान से मारने की धमकी देकर वहॉ से भाग गये। पीडिता की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना लवेदी पर मु0अ0स0 14/21 धारा 376,34,323,506 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट अभियोग पंजीकृत किया। उक्त प्रकरण की सवेदशीलता के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना लवेदी से पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 11.02.2021 को मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि मु0अ0स0 14/21 से संबंधित अभियुक्त चकरनगर रोड आईटीआई कालेज के सामने कही जाने की फिराक मे खडा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची तो पुलिस टीम को वहॉ एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया, उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर जंगल की ओर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम मुलू सिंह पुत्र मुनेश सिंह चैहान निवासी ग्राम चिंडौली थाना लवेदी बताया गया, गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनांक 08.02.2021 को नाबालिग वालिका के साथ दुष्कर्म कारित करने की घटना को कुबुल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...