रविवार, 21 फ़रवरी 2021

पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में पुलिस ने पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोप है, कि शराब के पैग के लिए पानी लाने में देरी हुई तो युवक की आंख फोड़ डाली घटना वार्ड नंबर 5 आदर्श कॉलोनी की है। जहां एक बारात समारोह में यह सब हुआ। जानकारी के मुताबिक किच्छा पुलिस को दी गई तहरीर में मीना पत्नी मुन्ना निवासी वार्ड नंबर 5 आदर्श कॉलोनी ने शिकायती पत्र में कहा कि 17 फरवरी की रात को उनके इलाके में शादी समारोह था। और उसके बेटे किशन के दोस्त इस पार्टी में बतौर वेटर काम कर रहे थे। इस बीच किशन के दोस्तों ने उसे अच्छा पैसा देने का लालच देकर बारात में अपने साथ काम पर रख लिया बारात में काम करते समय बीच में किशन के दोस्त अंकित ने किशन को काम रोककर उसके लिए पानी लाने को कहा और किशन के पानी लाने में थोड़ा लेट होने पर नशे में धुत अंकित ने उसे गाली देनी शुरू कर दी यही नहीं उसकी आंख पर डंडा मारा तो आंख से खून आने लगा जिसे आनन-फानन में किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आरोप है, कि पीड़ित किशन को हमलावरों ने पुलिस से शिकायत करने पर झूठे आरोप में फंसाने की धमकी भी दी। किशन की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अंकित और मोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...