अभिनेता धर्मेंद्र की किसानों के लिए सहानुभूति और समर्थन, ट्वीटर पर लिखी ये पोस्ट
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता धमेंद्र का ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने किसानों के प्रति सहानुभूति और समर्थन जाहिर किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है। कि हमने केंद्र में किस किस से किसानों के लिए बातचीत नहीं की, लेकिन बात नहीं बनी। पंजाब की मिट्टी से जुड़े अभिनेता धमेंद्र ने लंबे दौर की बातचीतों और किसान आंदोलन की लंबी तैयारी के बाद अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने ट्वीट किया है।
धर्मेंद्र ने अपनी फोटोज का एक वीडियो बनाकर उसपर एक शेर साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा- ‘सुमैला, इस बे-जां चाहत का हकदार मैं नहीं…मासूमियत है। सब की…हंसता हूं हंसाता हूं मगर उदास रहता हूं…इस उम्र में कर के बे-दाखिल मुझे मेरी धरती से…दे दिया सदमा मुझे मेरे अपनों ने’...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.