गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

किसानों की पगड़ी खतरे में डाल रही सरकार: जयंत

आदर्श श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। कृषि कानूनों के विरोध में खीरी पीलीभीत के किसानों ने किसान महापंचायत आयोजित की। इस महापंचायत में रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहुंचकर किसानों को संबोधित किया। महापंचायत शांतिपूर्वक संपन्न हुई। किसान इन दिनों कृषि कानून के विरोध को लेकर देश के भिन्न-भिन्न जनपदों एवं राज्यों में किसानों की महापंचायत आयोजित कर किसानों को जागरूक करने के साथ ही कृषि कानून की खामियां बताकर उसे वापस कराने को सरकार पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं। बृहस्पतिवार को इंडो नेपाल बॉर्डर थाना क्षेत्र सम्पूर्णानगर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में जयंत चौधरी ने महापंचायत को संबोधित करते हुए सरकार के मंत्रियों द्वारा किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी कहने की निंदा की। उन्होंने सोरम गांव में केंद्रीय मंत्री द्वारा अपने गुंडों से किसानों को लाठी-डंडों से पीटने वाले की निंदा करते हुए कहा कि क्या अब किसान अपने गांव में मार खाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...