बक्सर। बिहार कांग्रेस में कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मामला बक्सर का है जहां संगठन विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा जिला अतिथि गृह में बैठक कर रहे थे। तभी उनके सामने ही विधायक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हंगामे के बारे में बताया जा रहा है कि जिला अतिथि गृह में कांग्रेस की बैठक हो रही थी। इस दौरान ही कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाने लगे। किसी तरह से बीच बचाव कर हंगामा को शांत कराया।
आपको बता दें कि कल भी आरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। वैसे कांग्रेस का आलम ये है कि कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता पार्टी की बैठकों में अपनी ताकत की नुमाइश कर रहे हैं। भक्तचरण दास जब कांग्रेस के प्रभारी बन कर बिहार पहुंचे तो सदाकत आश्रम में हुई पार्टी की पहली बैठक में ही जमकर हंगामा हुआ। रविवार को जब वे गोपालगंज गये तब भी खूब हंगामा हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.