पैथालॉजी सेंटर के उद्धघाटन में पहुंचे पूर्व विधायक
सीतापुर। शहर बाजार चैराहा वक्फ बोर्ड मार्केट में पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद लहरपुर द्वारा लाईफ केयर पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर चिकित्सक और नागरिक मौजूद थे। पूर्व विधायक और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जासमीर अंसारी ने पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य इंसान ही अच्छा नागरिक और समाज व देश के लिए उपयोगी सिद्ध होता है। जब मनुष्य स्वस्थ होगा तो वह अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकेगा अगर छात्र हैं तो वह अच्छी पढ़ाई करेगा अगर खिलाड़ी है। तो अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करेगा अगर किसान है। तो पूरी मेहनत से खेती करेगा अगर ग्रहणी है तो वह अपनी जिम्मेदारी खुशी से अंजाम दे सकेगी। इसलिए हर इंसान को अपनी सेहत के लिए जागरूक रहना चाहिए शहर में पैथोलॉजी सेंटर स्थापित होने से नागरिकों को आसानी होगी और बेहतर इलाज में सहायता होगी शहर के मशहूर चिकित्सक और पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डॉक्टर ताज फारूकी ने कहा कि बड़े-बड़े शहरों में पैथोलॉजी आदि की सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो जाती हैं। लेकिन कस्बों में इस तरह की पैथोलॉजी आदि की जितनी आवश्यकता है। उतनी संख्या में पैथोलॉजी नहीं हैं। इस अवसर पर शिक्षक अब्दुल गफ्फार डॉ सुल्तान अली खान आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए खीरे के अध्यात्मिक गुरु मौलाना सैय्यद वजीहउ द्दीन ने मरीजों के जल्द शिफायाब होने की दुआ के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर डॉक्टर सुरैया डॉक्टर अलाउद्दीन हाजी जावेद अहमद ,सलाउद्दीन गौरी जेड आर रहमानी एडवोकेट अशफाक गौरी मोहम्मद शफीक कुरेशी मुफीद अहमद हसीन अहमद जाबिर अहमद गुड फिट मोहम्मद यूनुस रघुवंश अवस्थी आदि मौजूद थे। पैथोलॉजी के टेक्नीशियन करन रावत तथा डॉक्टर परवीन राय एवं मोहम्मद शाबान तथा साहिबे आलम ने बेहतर सेवाएं देने का संकल्प लेते हुए आए हुए अतिथियों का शुक्रिया अदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.