रविवार, 7 फ़रवरी 2021

बंगाल के दौरे पर पीएम, कई योजनाओं का शुभारंभ

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और पश्चिम बंगाल में रविवार को कई प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी असम के ढेकियाजुलि में दो मेडिकल कालेज अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। बिश्वनाथ और चरईदेव में 1100 करोड़ रूपयों की लागत से स्थापित होने वाले अस्पतालों में 500 बिस्तरों की सुविधा रहेगी तथा एमबीबीएस के लिए 100 सीटें होंगी। प्रधानमंत्री यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
वह असम के राजमार्गों और प्रमुख जिलाें के सड़क नेटवर्क के उन्नयन के लिए असम माला सड़क संपर्क परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल के हल्दिया जायेंगे, जहां वह बीपीसीएल द्वारा निर्मित एलपीजी आयात टर्मिनल का देश को लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री उर्जा गंगा परियोजना के तहत दोभी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन खंड की शुरुआत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...