गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

अलग-अलग डस्टबिन का इस्तेमाल करने की अपील

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। शहर के लोगों को गीले कूड़े और सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। गीले कूड़े वाले डस्टबिन में सब्जियों के छिलके आदि डालकर ऊपर से बंद कर दिया जाएगा। डस्टबिन भरने से पहले ही इसके साथ मिले लिक्विड को जालीनुमा ढक्कन के ऊपर से छिड़क दिया जाएगा। इससे गीला कूड़ा खाद पाउडर में तब्दील हो जाएगा।जिससे उसमें बदबू नहीं आएगी और उसका वजन न के बराबर रह जाएगा। एक डस्टबिन और उसके साथ मिला लिक्विड करीब एक साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी पूरे साल के लिए कूड़े को डिस्पोज करने का झंझट भी खत्म हो जाएंगे। गाजियाबाद के नगर आयुक्त का कहना है, कि इस तरह के डस्टबिन से कूड़े के निस्तारण की समस्या का हल घर में भी हो जाएगा। प्रत्येक डस्टबिन को तैयार करने में 500 रुपये का खर्च आया है। नगर निगम सभी घरों में जल्द से जल्द डस्टबिन पहुंचाने का काम कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...