नई दिल्ली। प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज कुमार को रिटायरमेंट से 12 घंटे पहले डीआईजी के पद पर प्रोन्नति दे दी गई। पंकज के खिलाफ बस्ती के एक मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। इस मामले में विभागीय कार्रवाई भी चल रही थी।
सूत्रों ने बताया कि रिटायरमेंट के एक दिन पहले विभागीय कार्रवाई को समाप्त कर दिया गया और उसके बाद प्रमोशन की कार्रवाई शुरू कर दी गई। आननफानन विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक बुलाई गई और पंकज के प्रमोशन पर मुहर लगाई गई।
2007 बैच के आईपीएस पंकज प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे। बस्ती में 8 अक्तूबर को बीजेपी नेता कबीर तिवारी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सरकार ने एसपी पंकज कुमार को बस्ती से हटाते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.