गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

अधिकारी पंकज को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति दी

नई दिल्ली। प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज कुमार को रिटायरमेंट से 12 घंटे पहले डीआईजी के पद पर प्रोन्नति दे दी गई। पंकज के खिलाफ बस्ती के एक मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। इस मामले में विभागीय कार्रवाई भी चल रही थी।
सूत्रों ने बताया कि रिटायरमेंट के एक दिन पहले विभागीय कार्रवाई को समाप्त कर दिया गया और उसके बाद प्रमोशन की कार्रवाई शुरू कर दी गई। आननफानन विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक बुलाई गई और पंकज के प्रमोशन पर मुहर लगाई गई।
2007 बैच के आईपीएस पंकज प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे। बस्ती में 8 अक्तूबर को बीजेपी नेता कबीर तिवारी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सरकार ने एसपी पंकज कुमार को बस्ती से हटाते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
विभागीय कार्रवाई के चलते पिछले साल हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में पंकज के नाम की चर्चा नहीं की गई थी। लेकिन रिटायरमेंट के ठीक पहले 31 जनवरी को पंकज की विभागीय कार्रवाई को समाप्त कर दिया गया और उन्हें प्रमोशन देकर रिटायर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...