शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

वैश्विक कारकों से घरेलू शेयर बाजार गिरकर खुला

वैश्विक कारकों से घरेलू शेयर बाजार हुआ धड़ाम
मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार औंधे मुंह गिरकर खुला। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 50,000 अंक से नीचे फिसल गया। बीएसई का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 50256.71अंक पर खुला और देखते ही देखते थे। 50400.39 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली शुरू हो गई। जिससे यह 49950.75 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 847.19 अंक गिरकर 50192.19 अंक पर कारोबार रहा है। एनएसई का निफ्टी गिरकर 14888.60 अंक पर खुला। इसके बाद यह 14919.45 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन बिकवाली होने से यह 14777.55 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 227.40 अंक गिरकर 14870.25 अंक पर कारोबार कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...