गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

नाबालिग का दुष्कर्म कर पत्थरों से कुचला, अरेस्ट

कोरबा। वर्ष 2021 की शुरुआत से ही प्रदेश में अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कहीं हत्या-लूट तो कहीं दुष्कर्म। ताजा मामला कोरबा का हैं जहां 16 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप कर पत्थरों से कुचल दिया।पुलिस के अनुसार, बरपानी गांव का रहने वाला मृतक परिवार मुख्य आरोपी संतराम मझवार के घर पर पिछले साल जुलाई से पशुओं को चराने का काम कर रहा था।वहीं, 29 जनवरी के दिन मोटर साइकिल से आरोपी मझवार किशोरी, उसके पिता और उनकी पोती को उनके गांव छोड़ने के लिए जा रहा था। कोरइ गांव पहुंचकर मझवार ने शराब पी ली और उसके साथ अन्य आरोपी भी आ गए। इसके बाद सभी आरोपी जबरदस्ती तीनों को गढुपरोदा के पास जंगल में ले गए और मझवार और अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर किशोरी के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद तीनों को पत्थरों और डंडे से मार-मारकर जंगल से फरार हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...