सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

सैकड़ों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

राहुल सिंह दरम्वाल 
हल्द्वानी। कुछ समय पहले युवाओं ने नेता सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान की मांग की थी। लेकिन कोई समाधान नही होने पर आज फिर उक्त युवाओं ने युवा कांग्रेस नेता सुमिर हृदयेश से हल्द्वानी में मुलाकात कर आगे की रणनीति पर गहन चर्चा की। चर्चा के उपरांत सभी ने  कंपनी प्रबंधन और एनटीटीएफ संस्था द्वारा की गयी धोखाधड़ी और वादाखिलाफी के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही।
बैठक के उपरांत सैकड़ो की संख्या में धोखाधड़ी के शिकार युवाओं ने सुमित हृदयेश (सदस्य, एआइसीसी और पीसीसी) के नेतृत्व में पंतनगर थाना पहुँच पुलिस प्रशासन से शांतिपूर्वक गाँधीवाधी तरीके से थाना प्रभारी जी को अपनी पीढ़ा से अवगत कराया और बताया कि आशिर्वाद योजना के नाम पर उन्हें जो डिप्लोमा दिया गया वो पूर्ण रूप से अवैध है। इस डिप्लोमा को राज्य या केंद्र सरकार की किसी यूनिवर्सिटी से मान्यता नही है और ना ही एआइएसआइटी से मान्यता है। उनके मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा करवाकर उनको कही और जाने से रोका गया और अब उनको कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाकर मझधार मे छोड़ दिया गया है। इस दौरान हरीश पनेरू (प्रदेश महासचिव उत्तराखंड कांग्रेस) जी ने अपनी ओर से उक्त विषय पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाने के लिये प्राथमिकता दर्ज करवायी। सुमित हृदयेश ने कहा कि वे उत्तराखंड की जवानी को यू बर्बाद होते नही देख सकते। रोजगार के नाम पर युवाओं को छलने वालो के खिलाफ हर प्रकार की लड़ाई में वें सबसे आगे खड़े रहेंगे। सुमित हृदयेश ने शासन प्रशासन को इस मामले की गंभीरता को देखते हुवे शीघ्र अति शीघ्र कठोर कार्यवाही कर शोषित युवाओं को न्याय दिलवाने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...