शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

इनामी राकेश अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार

पंकज कुमार 
एटा। थाना नयागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा 25000 रुपये का इनामी राकेश उर्फ बबलू अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। अभियुक्त पर करीब दर्जन भर मुकदमे हैं दर्ज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नयागांव पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25000 रुपये के इनामी अभियुक्त राकेश उर्फ बबलू को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। थाना नयागांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना अलीगंज पर पंजीकृत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त राकेश उर्फ बबलू पुत्र जगदीश निवासी मझोला थाना पटियाली जिला कासगंज को बिथरा भट्टा तिराहे के पास से से समय करीब 18.40 बजे एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नयागांव पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...