रविवार, 7 फ़रवरी 2021

मुंबई: प्रेमिका की हत्या कर शव दीवार में चुनवाया

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पालघर के वृंदावन दर्शन कॉम्प्लेक्स में एक व्यक्ति ने अपनी लिव इन पार्टनर  की कथित तौर पर हत्या कर दी। इसके बाद उसने लाश को फ्लैट की दीवार में ही चुनवा दिया। जब यह घटना सामने आयी तो लोगों के होश उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वृंदावन दर्शन कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 101 में सूरज हरमलकर और उसकी लिव इन पार्टनर अमिता मोहित रहते थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके के लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से सिर्फ सूरज ही नजर आता था। अमिता मोहिते का कुछ पता नहीं था। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस सूरज के फ्लैट पर पहुंच गई। पुलिस टीम के साथ फोटोग्राफर और यहां तक कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे। इतना ही नहीं पुलिस अपने साथ मजदूरों को भी लेकर आई। बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने फ्लैट की दीवार को तुड़बाना शुरू करवा दिया। दीवार से लाश बाहर आई तो तस्वीर कुछ हद तक साफ हुई। दरअसल, यह लाश 32 वर्षीय अमिता मोहिते की थी। सूरज और अमिता इस फ्लैट पर किराए पर रहते थे। पुलिस ने बाथरूम की दीवार खोदकर अमिता का शव निकाला है। खबरों की मानें तो लाश 4 महीने (120 दिन) पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने अमिता मोहिते के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पूछताछ के लिए सूरज को हिरासत में लिया है। हालांकि, जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि अमिता की हत्या किसने की है और क्यों की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...