अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में आज छठी से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल रहे हैं। देशव्यापी लॉकडाउन में स्कूलों के बंद होने के बाद अब लगभग 10 महीने बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं। बता दें कि सरकारी और प्राइवेट सभी तरह के स्कूल आज से कोरोना वायरस सुरक्षा उपायों के साथ खुलेंगे। पहली से लेकर पांचवीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल 1 मार्च से खुलने हैं। इससे पहले नौवीं से लेकर बाहरवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 19 अक्टूबर से खुल चुके हैं। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वो कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का खास तौर पर ध्यान रखें। सभी स्कूलों के अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे छात्रों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करें। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए मानक संचालन: ऑफलाइन क्लास लेने के लिए माता-पिता की रजामंदी चाहिए होगी। अगर बच्चा चाहे तो ऑनलाइन भी क्लास ले सकता है। स्कूलों के सभी सामान्य क्षेत्र जैसे कि पानी की टंकी, वॉशरूम, प्रयोगशाला और पुस्तकालय को स्कूलों के खोलने से पहले सैनेटाइज किया जाना चाहिए। डाक्टर और डॉक्टरों की टीम कॉल पर ही स्कूल में सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी। कक्षाओं और कर्मचारियों के कमरे की बैठने की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि हर समय उचित सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। केवल 50 प्रतिशत छात्रों को ही एक दिन में कक्षाएं लेने की अनुमति दी जाएगी। स्कूलों को खेल गतिविधियों और सुबह की असेंबली जैसी घटनाओं का संचालन करने की अनुमति नहीं है। स्कूलों में कोविड -19 लक्षणों वाले छात्रों को तुरंत घर भेजा जाएगा। सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों के लिए हर समय फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। छात्रों को स्कूल में अपने मास्क का आदान-प्रदान करने की अनुमति नहीं है। कर्मचारियों और अन्य श्रमिकों के लिए दस्ताने, फेस कवर और हैंड वाश उपलब्ध होंगे। मिड डे मील स्वच्छता के साथ दिया जाएगा और सभी खाना बनाने वालों को स्कूलों को फिर से खोलने से पहले कोविड -19 परीक्षणों से गुजरना होगा और खाना बनाते समय फेस मास्क पहनना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.