आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ सिधारी थाना के अंतर्गत नरौली कस्बे में एक बुजुर्ग महिला की तेरहवीं संस्कार पर आयोजकों ने स्टेज पर ऑर्केस्ट्रा और बार बालाओं का अश्लील डांस कराया। इस मौके पर एक नहीं दर्जनों बार बालाओं ने देर रात तक डांस किया।
नरौली कस्बे में करीब 110 वर्षीय महिला की मौत हो गयी थी। महिला के तेरहवीं संस्कार का कार्यक्रम तीन दिन पूर्व आयोजित था। देर शाम एक तरफ भोज शुरू हुआ तो दूसरी तरफ स्टेज पर बार बालाओं ने ठुमके लगाने शुरू कर दिए।बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र 110 साल थी उसकी मौत की तेरहवीं पर बालाओं का डांस का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि बार बालाओं के डांस को बुजुर्ग, नौजवान और बच्चों ने देर रात तक देखा और इस दौरान अश्लील इशारे किये गये और लड़कियों पर पैसा भी लुटाया गया।देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम की सूचना जब स्थानीय पुलिस को लगी तो इसे बंद कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को भीड़ हटाने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा।
तेरहवीं संस्कार पर इस तरह का डांस कार्यक्रम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि तेहरवीं पर ऐसा आयोजन कराना किसी भी लिहाज से सही नहीं है। इसका जमकर विरोध होना चाहिए जिससे आगे कोई इस तरह की गलती न करे।बताते हैं कि नरौली की रहने वाली 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पिछले दिनों मौत हो गयी थी। मंगलवार को उसकी तेरहवीं थी। महिला के परिवार के लोगों ने तेरहवीं पर आर्केस्ट्रा के साथ ही दर्जन भर बार बालाओं को बुला लिया। बार बालाओं के डांस की सूचना पर कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जुट गयी। बार बालाओं ने अश्लील गानों पर डांस शुरू किया तो शराब के नशे में धुत्त लोगों ने हुड़दंग शुरू कर दी। यही नहीं अश्लील डांस पर जमकर रूपये भी लुटाये गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.