अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में बुधवार को खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। स्कूल सदा छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध एवं प्रयत्नशील रहता है। यह खेल महोत्सव इसी उदेश्य की पूर्ति का एक सोपान था। वर्तमान समय में जब समाज एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु सामाजिक दूरी आवश्यक है। ऐसे समय में विद्यालय में सभी नियमों एवं चुनौतियों का पालन करते हुए एक अति सुंदर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दर्शकों के लिए कार्यक्रम का प्रसारण आभासी माध्यम पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद उपस्थित रहे। विद्यालय की निदेशिका प्रधानाचार्या मंजू राणा ने अपने स्वागत भाषण द्वारा दर्शक दीर्घा में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सेठ आनंदराम जैपुरिया विद्यालय समिति के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया, उपाध्यक्ष सुनीता जैपुरिया, वरिष्ठ सलाहकार विनोद मल्होत्रा, निदेशक हरीश सिंधुजा और अभिभावक गण उपस्थित रहे। निदेशिका प्रधानाचार्या ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट आयाम कायम करना है। बल्कि खेल और अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण देकर छात्रों का बहुमुखी विकास करना है। ताकि, वे भविष्य में समाज व देश के उत्कृष्ट नागरिक बन सकें तथा नवीन भारत का निर्माण व पथ-प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशिका प्रधानचार्या मंजू राणा ने पारम्परिक मशाल प्रज्वलित कर उसे खेल कप्तान ‘उत्कर्ष त्यागी’ को देकर किया। तत्पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्रों ने विविध खेलों व कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को अभिभूत कर दिया। ‘स्प्लिट रेंजर’ कार्यक्रम में ‘योग क्रिया’ की विविध भंगिमाओं द्वारा छात्रों ने मन, मष्तिष्क एवं शरीर का अति सुंदर संयोजन प्रस्तुत किया। बच्चों ने मूक अभिनय क्रिकेट प्रस्तुति ‘दृश्य में अदृश्य’ द्वारा दर्शकों को खूब हंसाया। मार्शल आर्ट प्रस्तुति में छात्रों ने कराटे के जौहर दिखाते हुए साहस का प्रदर्शन किया। ’स्किल ऑनव्हील’ कार्यक्रम में प्रदर्शित स्केटिंग के विविध खेल भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में जहांं फ़ुटबॉल के खिलाड़ियों ने ‘फ़ुटबॉल फिनाले’ प्रस्तुति में दर्शकों को संतुलन और अनुशासन से भरी प्रस्तुति से आश्चर्य चकित कर दिया। वहीं ग्रैंड फिनाले नृत्य ने दर्शकों को खेल भावना से अभिभूत कर दिया। ‘खेलो इण्डिया खेलो प्रस्तुति’ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें विद्यालय की विविध खेल गतिविधियों की झांकी प्रस्तुत कर खेल भावना एवं खेल के महत्त्व को प्रस्तुत किया गया। सेठ आनंदराम जैपुरिया शिक्षण संस्थान समूह के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया ने अपने भाषण में विद्यालय के प्रयासों की भूरि –भूरि प्रशंसा की। आपने विद्यालय में छात्रों के बहुमुखी विकास हेतु चल रहे विविध कार्यक्रमों जैसे ‘अटल प्रयोगशाला’, स्टार ट्रेनिंग अकादमी, नवीन तकनीकों का प्रयोग, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास हेतु क्रियाकलाप की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया और 30,000 दर्शकों ने आभासी माध्यम पर कार्यक्रम का आनंद उठाया। मुख्य अतिथि ने छात्रों के प्रयास की सराहना की और जीवन में परिश्रम का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि एक देश के विकास के लिए जितना शिक्षा का महत्त्व है। उतना ही महत्व खेल और खिलाड़ियों का भी है। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सफलता के अनेक गुर बताए तथा कार्यक्रम के सफल प्रदर्शन के लिए विद्यालय एवं विद्यालय के क्रीड़ा विभाग में कार्यरत राजीव कुमार, नंदिनी रावत, प्रशांत कुमार और समस्त प्रशिक्षकों के परिश्रम की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या वी सुप्रभा, मुख्य अध्यापिका इंदु कोहली और सोनल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन मुख्य अध्यापिका इंदु कोहली ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.