रविवार, 28 फ़रवरी 2021

हैदराबाद: मुर्गे ने किया मर्डर, कस्टडी में लिया

तेलांगना। तेलंगाना में एक विचित्र घटना घटी है। जहां पुलिस एक मौत के मामले में एक मुर्गे को ही अपनी कस्टडी में ले आई है। मामला तेलंगाना के जगतियाल जिले का है। जहां सोमवार के दिन येल्लम्मा मंदिर में मुर्गों की लड़ाई का खेल चल रहा था। इसी दौरान एक मुर्गे ने 45 वर्षीय टी. सतीश पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मुर्गे के पैर से एक चाकू बंधा हुआ था जिसने अकस्मात ही थानुगुला सतीश के उसंधी (पेट और जांघ के बीच मेहराब जैसा हिस्सा) पर घाव कर लिया। ये घटना 22 फरवरी के दिन लोथुनुर गांव में तब घटित हुई। जब मुर्गे को अवैध मुर्गा लड़ाई के लिए लाया गया था। पैरों में चाकू बंधे होने के कारण मुर्गा छटपटाने लगा। इसी दौरान मुर्गे के पैरों में बंधी कोडी काठी (चाकू) से 45 वर्षीय सतीश के जांघ का ऊपरी हिस्सा कट गया। इसके बाद सतीश को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां सतीश को मृत घोषित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...