शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

विद्यालय मखदुमपुर में मेला का आयोजन किया गया

कला-कृतियों की शिक्षकों ने लगाई प्रदर्शनी

 गाजीपुर। भीमापार न्याय पंचायत के 16 स्कूलों द्वारा प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में शुक्रवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया। मेला में न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा कई तरह की कला-कृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसमें शब्द मशीन, भाग मशीन, विलोम शब्दों को सिखाने के लिए सचित्र किट, सुचालक व कुचालक बताने की युक्ति आदि की बीएसए समेत लोगों ने विशेष सराहना की। मेला में निर्णायक मंडल द्वारा प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर को प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर को द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीमापार को तृतीय विजेता घोषित किया। मुख्य अतिथि ने शिक्षकों की सराहना करते हुए सभी को मिशन प्रेरणा के तहत अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने में जुट जाने की अपील की। कहां कि मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव, बंशराज यादव, एआरपी रमाशंकर सिंह, प्रधानाध्यापक राम उग्रह यादव, सूर्य प्रताप सिंह, रमेश सोनकर, शिवप्रसाद यादव एवं संकुल प्रभारी तथा अध्यापक उपस्थित रहे। संचालन राजेश कुमार यादव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...