अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जिलाधिकारी जनपद के आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी जनपद के निर्देशन में सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम हापुड़ एवं श्री विकास चौधरी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो धौलाना द्वारा समस्त स्टाफ सहित क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर के गढ़ मेरठ रोड पर समस्त ढाबों की गहनता से चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कोई अवैध मदिरा बरामद नहीं हुई। ढाबा के मालिकों को निर्देशित किया गया कि ढाबों पर शराब न पिलाई जाए। हो रही जहरीली शराब कांड के बारे में एवं आबकारी की धारा 60 की सजा के बारे में उनको बताया गया। देसी शराब, विदेशी मदिरा एवं बियर की दुकानों नानपुर देवली, पोपई हिरन पूरा, बलवापुर एवम आलमनगर की चेकिंग की गई। स्टाक का सत्यापन किया गया, सही पाया गया। चेकिंग की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह द्वारा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.