शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

ड़र की 'दीवार' दिखाकर क्यों डराते हो: प्रियंका

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली की सीमा पर पुलिस द्वारा की गई कई स्तर की सुरक्षा घेराबंदी का फोटो शेयर कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और पूछा है कि डर की दीवार दिखाकर क्यों डराते हो? उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल्ली बॉर्डर की कई लेयर की बैरिकेडिंग की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘क्यों डराते हो डर की दीवार से ?’ 
26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर जबर्दस्त बैरिकेडिंग की है। वहां कंटीले तार और सड़कों पर कील लगाए गए हैं। कई जगहों पर पुलिस ने 20 स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। इधर, किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है। ये जाम दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच किया गया है। इसे देखते हुए भी दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। पूरे दिल्ली-एनसीआर में 50,000 पुलिसकर्मी और पारा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस बॉर्डर इलाके में ड्रोन कैमरे से निगरानी रख रही है।
सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। वहां एंट्री और एग्जिट रोक दी गई है। हालांकि, किसानों ने पहले ही साफ कर दिया था कि दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...