अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद में अब दागी बिल्डरों की संपत्ति नीलाम की जाएगी। इन सभी बिल्डरों का मामला रेरा में चल रहा है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर बिल्डरों के साइट ऑफिस पर नीलामी से संबंधित नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आदित्य वल्र्ड सिटी में मैसर्स कलर सिटी होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर 2.77 करोड़ रुपए बकाया है। बिल्डर द्वारा फ्लैट देने का झांसा देकर फ्लैट नहीं दिए। यह मामला रेरा में लंबित होने के चलते इनकी संपत्ति की नीलामी 22 फरवरी को की जाएगी। ऑफिस पर नोटिस चस्पा कर दिए गए। वहीं, मैसर्स अंसल अर्बन कांडोमिन्स प्राइवेट लिमिटेड सुशांत एक्वा पॉलिश डूंडाहेड़ा की अचल संपत्ति की नीलामी 8 मार्च को होगी। इस बिल्डर पर 85 लाख 1413 रुपए बकाया है। मैसर्स अंसल लैंड मार्क टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड सुशांत एक्वा पॉलिश डूंडाहेड़ा की नीलामी 27 फरवरी को होगी। इस पर 5.58 करोड़ रुपए बकाया होने के कारण नीलामी के नोटिस चस्पा किए गए हैं।
मैसर्स कोहिनूर बिल्डिंग एंड प्लानिंग गांधीनगर के साइट ऑफिस सुशांत एक्वा पॉलिश क्रॉसिंग अंसल पर 79 लाख 91 हजार 364 रुपए बकाया होने के चलते नीलामी के नोटिस चस्पा किए गए। एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तहसील की टीम द्वारा नोटिस चस्पा किए गए हैं। नोटिस की नियत तारीख पर नीलामी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.