शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

डॉक्टर विभा ने डीएम के रूप में कार्यभार गृहण किया

पंकज कुमार 
एटा। अपर स्थानिक आयुक्त उ.प्र नई दिल्ली से स्थानांतरित होकर आईं डॉ. विभा चहल ने शनिवार को अपरान्ह में जनपद कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी एटा के रूप में कार्यभार गृहण किया। डॉ. विभा चहल इससे पूर्व विशेष सचिव एपीसी उ.प्र, ओएसडी नोएडा ऑथरिटी, उप जिलाधिकारी सहारनपुर आदि पदों पर रह चुकी हैं। नवागत जिलाधिकारी ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।तदोपरान्त कोषागार कार्यालय, कलक्ट्रेट स्थित स्थानीय निकाय अनुभाग, शस्त्र अनुभाग सहित अन्य विभिन्न पटलों पर पहुंचकर मौजूद कर्मचारियों से वार्ता की। 
नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के नागरिकों को शासन की मंशानुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जाने पर उनका फोकस करेगा। जनपद की महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों आदि की स्थिति में सुधार करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से जिले के प्रत्येक वंचित व्यक्ति को लाभान्वित किए जाने हेतु प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर सीडीओ अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार गर्ग, एसडीएम अबुल कलाम, एसपी वर्मा, राजीव पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी गजेन्द्र सिंह, तहसीलदार चन्द्र प्रकाश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...