मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

प्रतिस्पर्धा: बादलपुर में पंचायत नहीं होगी, ग्रामवासी

गांव बादलपुर में किसी भी कीमत पर पंचायत नहीं होने देंगे ग्रामवासी
अश्विनी उपाध्याय  
गौतमबुद्ध नगर/दादरी। एक विशेष संगठन द्वारा आगामी 7 फरवरी को बादलपुर में महापंचायत का ऐलान सोशल मीडिया पर किया जा रहा है और इस पंचायत में लाखों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को बादलपुर गांव के लोगों ने एक पंचायत का आयोजन किया। जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महापंचायत के इस मैसेज के खिलाफ आवाज उठाई गई। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा किसी भी कीमत पर गांव में इस तरह की कोई पंचायत ना होने देने का फैसला लिया। इस मौके पर जगदीश नंबरदार ने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक हित के लिए गांव की छवि खराब करना चाह रहे हैं। बादलपुर के ग्रामीणों ने हमेशा किसान मजदूर के हकों की आवाज उठाई है। ऐसे में किसानों के खिलाफ महापंचायत की ग्रामीण सोच भी नहीं सकते। सोशल मीडिया के माध्यम से गांव में महापंचायत की जो अफवाह फैलाई जा रही है। वह निराधार है ऐसी भी किसी भी पंचायत को हम बादलपुर गांव में नहीं होने देंगे। इस मौके पर वीर सिंह नेताजी ने कहा कि कुछ लोगों की मंशा बादलपुर गांव की छवि को धूमिल करने की है। जो लोग इस तरह की बातों का प्रचार कर रहे हैं उनका गांव और समाज से कोई लेना देना नहीं है। प्रत्येक गांव का नागरिक किसानों की इस लड़ाई में उनके साथ है। किसान विरोधी किसी भी व्यक्ति को हम पंचायत तो क्या गांव में घुसने भी नहीं देंगे। इस पंचायत में मुख्य रूप से जगदीश नम्बरदार, मुंशीराम, बीरसिंह नेताजी, अजबसिंह, रामबीर, अशोक प्रधान, धर्मपाल, मामराज, भगतसिंह, सिंह प्रधान, दीपक, निखिल, फिरेराम, वंश,अजयपाल, कमल, गजेंद्र,जगती, हरेंद्र, जितेंद्र प्रजापति आदि लोगो ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...