शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

ट्रक बोलेरो में जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत

मनोज सिंह ठाकुर  
 पंढरपुर। महाराष्‍ट्र के पंडरपुर में शुक्रवार की सुबह बोलेरो और ट्रक में जोरदार टक्‍कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से बोलेरो में मौजूद लोगों को बाहर निकाला। हादसा इतना जबरदस्‍त था कि बोलेरो के परखच्‍चे निकल आए। पुलिस हादसे का कारण पता करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक महाराष्‍ट्र के पंडरपुर में शुक्रवार सुबह बोलेरो और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्‍कर हो गई। बताया जाता है। कि टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी। कि हादसे के बाद बोलेरो के परखच्‍चे निकल गए। इस हादसे में बोलेरो में आगे बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्‍य घायल हो गए. खबर है। कि हादसे के बाद बोलेरा इतनी ज्‍यादा क्षतिग्रस्‍त हो गई कि उसके अंदर मौजूद लोग बाहर ही नहीं निकल पा रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बोलेरो में मौजूद लोगों को बाहर निकाला। बताया जाता है। कि हादसे के तुरंत बाद ही चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि अन्‍य लोगों को निकट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है। कि ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण ये हादसा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया

डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया  मदन कुमार केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरक...