सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

हापुड़: युवक ने किशोरी पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

अतुल त्यागी
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में सोमवार रात बर्तन मांज रही किशोरी पर एक सिरफिरे युवक ने तेजाब फेंककर फरार हो गया। किशोरी को गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया हैं। जानकारी के अनुसार सिम्भावली के एक गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में एक सिरफिरे ने रविवार रात घर में घुसकर उसकी 15 वर्षीय बेटी पर ज्वलनशील पदार्थ ड़ाल दिया। जिससे वह चिल्लाने लगी। पकड़े जानें.के डर से आरोपी फरार हो गया। किशोरी की चीखपुकार की आवाज सुनकर परिजन मौकें पर पहुंचे और किशोरी को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां युवती की हालत गंभीरता को देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलतें ही  सैकड़ों ग्रामीण थानें  पहुंचें,जहां आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर थानें का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...