शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

लज़ीज़ पकवानो से सजा इमाम हसन का दस्तरख्वान


लज़ीज़ पकवानो से घर घर सजा इमाम हसन का दस्तरख्वान
हर अली का चाहने वाला मेरा मेहमान है।
घर मेरे मौला हसन का आज दस्तर ख़्वान है।
हज़रत इमाम हसन के मुनासबत से इसलामिक माह जमादीउस्सानी की 22 वीं को घर घर मे दस्तरख्वान सजा कर हुई नज़्रो नियाज़
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। इसलामिक माह जमादीउस्सानी की बाईसवीं पर शहर के पुराने इलाक़ो में हज़रत इमाम हसन का दस्तरख्वान सजा कर नज़्रो नियाज़ दिला कर लोगों की आवभगत की गई।करैली,रौशनबाग़,दरियाबाद,रानीमण्डी,बख्शी बाज़ार,दायरा शाह अजमल,बरनतला,शाहगंज,हसन मंज़िल,शाहनूर अली गंज,सब्ज़ी मण्डी,चक ज़ीरो रोड सहित अनेक मोहल्लों मे बुधवार से शुरु हुआ नज़्रो नियाज़ का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ रिज़्क़ मे बरकत के लिए प्रत्येक वर्षो की तरहा इसलामिक माह जमादीउस्सानी की बाईसवीं को हर घर में इमाम हसन के नाम पर दस्तरख्वान सजा कर नज्रो नियाज़ का एहतेमाम किया जाता है।शुक्रवार को भी घर की महिलाएँ पाकीज़गी के साथ सुबहा से ही तरहा तरहा के व्यन्जन की तय्यारी मे लगी रहीं।क़ोरमा,कबाब,बिरयानी,पूड़ी,पराठा,खीर,शाही टुकड़ा आदि के साथ मिठाई,मेवा,फल को साफ बरतनो मे सजा कर इमाम हसन की नज़्र दिलाई गई।देर रात तक लोगों की एक दूसरे के घरों मे आमदो रफ्त जारी रही।सभी ने दस्तरख्वान पर सजे तरहा तरहा के व्यंजन का लुत्फ लेने के साथ रिज़्क़ मे बरकत,सेहत,सलामती,कोरोना महामारी से निजात के साथ मुल्क ए हिन्दुस्तान मे अमनो अमान की दुआ की।दरियाबाद में यासिर सिब्तैन,शफक़त अब्बास पाशा,औन ज़ैदी,करैली मे हैदर अली,सै०इफ्तेखार हुसैन,कौसर अस्करी,हसनैन मज़हर,रिज़वान जव्वादी,बख्शी बाज़ार में रुफी,खुशनूद रिज़वी,मिर्ज़ा अज़ादार.हुसैन,ज़ुलकरनैन आब्दी,ज़ामिन हसन,दायरा शाह अजमल में अली नजफ,शबीह जाफरी,राग़िब हसन,सै०मो०अस्करी,सामिन अब्बास,रानी मण्डी में फैज़ रज़ा,अस्करी अब्बास,सूफी हसन,चक ज़ीरो रोड में अरशद नक़वी,घंटा घर में अलमास हसन आदि के आवास पर इमाम हसन का दस्तरख्वान सजा जहाँ दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...