चुनाव से पहले बीजेपी को झटका,गठबंधन से अलग हुआ बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट
दिसपुर। असम में विधानसभा चुनाव 2021 की तारीखों के एलान के साथ ही राज्य में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। असम की प्रमुख क्षेत्रिय पार्टी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट(बीपीएफ) ने एलान किया है। कि वो आगामी चुनावों में भाजपा के साथ नहीं जायेगी।बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने शनिवार को एनडीए का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पार्टी के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलरी ने कहा है। हम बीजेपी के साथ दोस्ती और गठबंधन नहीं निभा सकते हैं।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल,असम समेत पांच राज्यों में तारीखों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद असम में बीजेपी की सहयोगी पार्टी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट गठबंधन से अलग हो गया है। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने शनिवार को एनडीए का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पार्टी के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलरी ने कहा है। हम बीजेपी के साथ दोस्ती और गठबंधन नहीं निभा सकते हैं।
वहीँ बीपीएफ के अध्यक्ष हागरामा मोलिहारी ने ट्वीट कर कहा कि शांति एकता और विकास को लेकर काम करने के लिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में महाजाथ के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है। अब हम बीजेपी के साथ दोस्ती या गठबंधन नहीं करेंगे। बता दें कि पिछले बार 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में बीपीएफ ने 12 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था और चुनाव में उसे 3.9 फीसदी वोट मिले थे।
हालांकि बीपीएफ के अध्यक्ष हागरामा मोलिहारी के ट्वीट से पहले राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली नॉर्थ इस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के संयोजक हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा था। कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के साथ गठबंधन रखने का कोई इरादा नहीं रखती है। बीजेपी ने घोषणा की थी। कि सत्तारूढ़ पार्टी ने पूर्व बोडो छात्र नेता और बोडोलैंड क्षेत्रिय परिषद के बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो की अगुवाई में बनी नयी पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के साथ गठबंधन कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.