वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने खुलासा किया है, कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान लॉकर रूम को लेकर हुई लड़ाई में उस समय के मेरे दोस्त ने जब नस्ली टिप्पणी की तो मैंने उसकी नाक तोड़ दी थी। अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ओबामा ने बताया कि इस लड़ाई से पहले हम दोनों दोस्त थे और मिलकर बास्केट बॉल खेलते थे। रिपोर्ट के मुताबिक ओबामा ने एक पोडकास्ट में यह खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘सुनिए जब मैं स्कूल में था, उस समय मेरा एक मित्र था। हम साथ- साथ बास्केट बॉल खेलते थे। एक बार हमारे बीच लड़ाई हो गई तो उसने नस्ली टिप्पणी की। उस समय मेरे मित्र को इसका मतलब भी कायदे से पता नहीं था लेकिन वह बस इतना जानता था कि इस शब्द के जरिए वह मुझे आहत कर सकता है।’ ओबामा ने कहा कि इस टिप्पणी के बाद जहां तक मुझे याद है कि मैंने उसके चेहरे पर जोरदार घूसा मारा था और उसकी नाक तोड़ दी थी। उस समय हम लोग लॉकर रूम में थे। मैंने अपने दोस्त से कहा कि दोबारा मुझे इस तरह के शब्द नहीं कहना।’ द हिल ने बताया कि बराक ओबामा ने संभवत: पहली बार इस घटना के बारे में सार्वजनिक रूप से बताया है। ओबामा ने पूरे इंटरव्यू के दौरान नस्ली टिप्पणी करने वालों पर जोरदार हमला बोला। इससे पहले वर्ष 2015 में ओबामा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका देश नस्लभेदी इतिहास से पूरी तरह उबर नहीं पाया है। यहां अब भी उनके लिए N-शब्द (नीग्रो) का उपयोग किया जाता है। ओबामा ने कहा, ‘नस्लभेद हमारे बीच से पूरी तरह से नहीं गया है। यह बगैर किसी शालीनता के किसी को पब्लिक में निगर (नीग्रो) कहने का एक मामला भर नहीं है। इससे यह पता नहीं चलता कि अमेरिकी समाज में नस्लभेद आज भी मौजूद है या नहीं। न ही यह प्रत्यक्ष भेदभाव का कोई मामला भर है। 200-300 साल पहले जिस बुराई की गिरफ्त में समाज था। उसे वह एक रात में पूरी तरह से नहीं मिटा सकता।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.