कौशाम्बी। चायल विधानसभा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की दिशा में उद्योग मंत्री सतीश महाना, अपर मुख्य सचिव उद्योग और अरविंद कुमार के साथ विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जमीन का चयन और प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने हेतु प्रयागराज रीजन के रीजनल उद्योग महाप्रबंधक मयंक कुमार को मंत्री ने निर्देश दिया। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के उपलब्धता के अनुसार पूरी टीम के साथ स्थल का चयन कर अति शीघ्र प्रस्ताव बना कर शासन को भेजें। ज्ञात हो, कि दिनांक 19 फरवरी को विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता द्वारा कौशांबी के विधानसभा चायल में औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने का प्रस्ताव सदन में संकल्प के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। जिस पर अध्यक्ष विधानसभा ने उसे स्वीकार करते हुए कार्यवाही हेतु चर्चा करने का निर्देश दिया इसी निर्देश के क्रम में उद्योग मंत्रालय ने भूमि चयन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया उम्मीद है, कि विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता का यह भागीरथ प्रयास कौशांबी में औद्योगिक क्रांति का आगाज करेगा।
सुशील केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.