शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

चीन ने बनाया एशिया का सबसे बड़ा 'एंटीना'

बीजिंग। इस समय मंगल ग्रह के लिए केवल अमेरिका ने ही नहीं बल्कि दुनिया के बहुत सारे देशों ने अपने अभियान भेजे हैं। चीन का तियानवेन-1 अभियान अपनी तरह का पहला अभियान है और वह मंगल की ओर जा रहा है। इसमें एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर मंगल पर भेजा गया है। इनके मिलने वाले संकेतों के लिए चीन ने हाल ही में एशिया का सबसे विशाल एंटीना बनाया है जो काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तियानवेन चीन का पहला मंगल अभियान है, लेकिन यह दुनिया का पहला ऐसा अभियान है जिसमें प्रोब, लैंडर और रोवर तीनों एक साथ भेजे गए हैं। इसे चीन ने पिछले साल जुलाई में प्रक्षेपित किया था। इनके लिए जो चीन ने एंटीना तैयार किया है वह 72 मीटर लंबा एंटीना है और इसका वजन 2700 टन है। इस एंटीना का आकार 10 बास्केटबॉल के कोर्ट जितना बड़ा है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार इसे उपयोग के लिए हाल ही में नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑबर्वेटरी ऑफ द चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेस को प्रदान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...