बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

मारुति स्विफ्ट, कंपनी ने किया नया अवतार लॉन्च

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत के मशहूर वाहन निर्मात कंपनी मारुति लगातार अपनी नए वाहनों को बाजार में उतार रही है।भारत के बाजारों में मारुति की स्विफ्ट कार की काफी डिमांड है। जिसको देखते हुए कंपनी ने इस कार के नए अवतार को लॉन्च किया है। इस कार में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जो ग्राहकों को जरूर पसंद आएंगे |2021 मारुति स्विफ्ट को कुल पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। LXI, VXI, ZXI, ZXI + और ZXI + डुअल टोन में कंपनी ने इसे लॉन्च किया। बात अगर कार के फीचर्स की करें तो इस कार में फ्रंट ग्रिल के बीच में हॉरिजॉन्टल क्रोम के साथ हनीकॉम्ब मैश स्लैट दी गई है। साथ ही इसमें तीन डुअल टोन पेंट विकल्प को भी शामिल किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...