अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। पिछले कई दिनों से पूजा कालोनी, सोम बाजार, मंगल बाजार, आजाद एंक्लेव, जीवन धाम मन्दिर के आस-पास बसी सैकड़ों कालोनियों के नाली के पानी को यूपीएसआईडीसी ने रोक दिया था। जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से कालोनी की आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। जिसकी सूचना बुधवार को लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को मिलीं, तो वो तुरंत मौके पर पँहुची। वार्ड के सभासद प्रमोद कुशवाहा व कालोनी वासियों से मिली और उनकी समस्या को सुना। यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों से फोन पर बात की। जल निकासी को लेकर जो व्यवस्था पहले से चली आ रही है। उसको सुचारू रूप से चलाये जाने को लेकर बात की एवं कालोनी वासियों को तुरंत राहत देते हुये नाले को खुलवाया।
लोनी नगरपालिका के कर्मचारियो की दो टीम बनाकर मौके पर नाले की सफाई करायी जा रही है। गंदे पानी को वंहा से टैंकरों मे भरकर दूर खाली कराया जा रहा है। जिससे की कालोनीवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो तथा वार्ड की जनता की पानी की निकासी के लिये एक बार जल्द ही तहसील के पदाधिकारी व लोनी नगरपालिका के अधिकारियों को साथ लेकर यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों के साथ जल्द की जल निकासी के स्थायी समाधान के लिये बैठक की जायेगी।जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पडे।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि लोनी मेरा घर है। यहां के लोग मेरा परिवार है। सभी को हम अपने परिवार की तरह मानते हैं, आपकी समस्या हमारी समस्या है। जिसका निस्तारण करा दिया गया है। आप सभी लोग निश्चित रहे एवं नगरपालिका अध्यक्ष ने अपील करते हुये कहा, कि किसी भी दिक्कत या परेशानी होने पर मुझे जरूर बताये जिससे कि समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जा सके। हम लोग निरंतर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिये प्रयत्नशील है। सभी सम्मानित सभासदों के सहयोग से लोनी की समस्याओं को दूर किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.