विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने जड़ा शानदार अर्धशतक, टीम इंडिया मजबूत स्थिति में
चेन्नई। टीम इंडिया ने लंच तक 6 विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं। दोनों ने बड़े शॉट्स खेलकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर देने की कोशिश कर रहे हैं। विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक जड़ा. उसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। जैसे ही उन्होंने घरेलू ग्राउंड पर अर्धशतक जड़ा, तो फैन्स ने खड़े होकर तालियां बजाईं। फिलहाल टीम इंडिया को 385 रन की बढ़त मिल गई है। पिच काफी टर्न ले रही है। जिसको देखकर इंग्लैंड टीम खौफ में है। क्योंकि इंग्लैंड को चेज करना है।
टीम इंडिया के लिए तीसरे दिन की शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम इंडिया ने जल्दी ही 5 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जल्दी आउट हो गए। उसके बाद अजिंक्य रहाणे और अक्षर पटेल भी आउट हो गए।
मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए थे। अब तीसरे दिन सोमवार को टीम इंडिया को टिककर खेलना होगा और अगर उन्होंने चौथी पारी में इंग्लैंड को 400 रन का भी 400 टारगेट दे डाला तो मेहमान टीम का जीतना बेहद मुश्किल होगा।
इससे पहले रविवार को भारतीय टीम को पहले ही सत्र में 329 रन के स्कोर पर सिमटाकर टीम इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की लेकिन अश्विन के पांच, अक्षर पटेल व ईशांत शर्मा के दो-दो और मोहम्मद सिराज के एक विकेट ने उनकी आशाओं पर तुषारापात कर दिया, और पूरी मेहमान टीम बमुश्किल फॉलोऑन की शर्मिन्दगी से बचकर सिर्फ 134 रन पर सिमट गई।
चेन्नई में चेपक मैदान पर रविवार को ढेरों विकेट गिरे और भारतीय टीम के पहली पारी में दो विकेटों के अलावा समूची इंग्लैंड टीम और फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम का एक विकेट मिलाकर कुल 15 विकेट गिरे भारत ने पहली पारी के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल की, और फिर दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए जिनकी बदौलत तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया को कुल 249 रन की बढ़त हासिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.