सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

विभाग के अधिकारी ही बने अड़चनों का सबब

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। कप्तान भले ही सिस्टम को सुधारने के लिए लाख प्रयास कर रहे हो, लेकिन कुछ लापरवाह थाना इंचार्ज और उनकी टीम में पुलिसकर्मी लापरवाही में पीछे नहीं है। कप्तान दिन-रात पुलिसकर्मियों  के साथ क्राइम को रोकने के लिए लाख प्रयास कर रहे हैं। मीटिंग कर लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं। लेकिन फिर भी क्राइम सर चढ़कर बोल रहा है। गांव के रास्तों पर लगे चौकीदार से लेकर गस्त में लगे जगह जगह पुलिस आखिर क्या कर रही है। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से एक ई-रिक्शा चालक दो दो दिन पहले ई-रिक्शा सहित लापता हो गया था। लेकिन 2 दिन बाद उसका सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव भोवापुर के जंगल में गर्दन कटा शव मिला है। जिसे देख कर लग रहा है। बड़े ही दर्दनाक तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। ई-रिक्शा लापता हुए चालक की गर्दन काटकर निर्माण हत्या किए जाने की खबर जैसे ही परिवार के लोगों को पता चली तो परिवार में कोहराम मच गया वही पुलिस अधिकारियों को पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हापुड़ कप्तान नीरज कुमार जादौन घटना घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस अब दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की गहनता से जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...