गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

आम-आदमी को झटका, गैस-सिलेंडर के बढ़ें दाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों की ओर से एक बार फिर एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये है। फरवरी में यह तीसरी बार है। जब गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाये गये हैं। अब नये रेटों के मुताबिकों बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 794 रुपये हो गई है। इन दामों को आज 25 फरवरी 2021 से लागू कर दिया गया है। वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 25 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है।पिछले तीन महीनों में एलपीजी गैस सिलेंडर में 200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है । इससे पहले 1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर की कीमत 644 रूपये हुई थी। इसके बाद जनवरी को फिर 50 रुपये बढ़ गये। जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया। इसके बाद फरवरी में तीन बार सिलेंडर के दाम बडे़, जिसके बाद अब रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमत 794 रुपये तक पहुँच गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...