शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

नापाक साजिशों को अंजाम देने में लगा हैं पाक

किसान आंदोलन में भी पाक साजिश
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। कृषि कानूनों को लेकर देश में काफी दिनों से चल रहे किसान आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने में लगा है। इसका ताजा सबूत इस बात से मिलता है कि खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला ने घोषणा की है। कि वह कानून के खिलाफ में पाकिस्तान में ट्रैक्टर रैली निकालेगा जो कि भारतीय सीमा तक जाएगी। लगी पंक्तिबद्ध आपको बता दें कि चावला मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का सहयोगी भी है। उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी मदद मिलती है। पाकिस्तान में ट्रैक्टर रैली निकालने का एकमात्र मकसद भारत में किसानों को भड़काना है। इस संबंध में चावला ने एक वीडियो क्लिप भी जारी किया है। जिसमें उसने अपनी रैली के लिए समर्थन मांगा है। चावला की यह ट्रैक्टर रैली ननकाना साहिब से शुरू होगी और भारतीय सीमा के पास वाघा बॉर्डर पर जाकर खत्म हो जाएगी। गौरतलब है। कि भारत में तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देने की मांग के साथ पंजाब, हरियाणा और देश के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों किसान दो महीनों से अधिक समय से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...