बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

महामारी से पीड़ित पंजाबी गायक सरदूल का निधन

राणा ओबराय 
मोहाली। पंजाब के प्रसिद्ध गायक सरदूल सिकंदर का आज निधन हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त और पंजाबी गायकी के बाबा बोहड़ के तौर पर जाने जाते व पिछले 4 दशकों से पंजाबियत की सेवा कर रहे प्रसिद्ध कलाकार सरदूल सिकंदर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। उनका पिछले डेढ़ महीने से मोहाली के फेज-8 में स्थित फोर्टिस अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। सरदूल सिकंदर लगभग 4 महीनों से विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवाने दौरान पिछले लगभग डेढ़ महीने से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह उन्होंने बीमारी से लड़ते हुए अंतिम सांस ली। बता दें कि एक दिन पहले ही केबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत सरदूल सिकंदर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। जहां उन्होंने सरदूल की पत्नी अमर नूरी से हर संभव मदद दिलाने का वादा भी किया था। उनके निधन पर पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें, कि करीब पांच साल पहले सरदूल की किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई थी। उनकी पत्नी अमर नूरी ने ही उन्हें किडनी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...