कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के चौरा डीह गांव के पास बाइक सवार ने डाकिया को टक्कर मार दी है। इससे डाकिया घायल हो गया है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मादपुर गांव निवासी सुरेश कुमार पांडेय पुत्र कपिल कुमार पांडेय डाकघर चायल में डाकिया के पद पर तैनात हैं। उन्हें डाक वितरण के लिए जलालपुर शाना क्षेत्र मिला है। वह मंगलवार को साइकिल से जलालपुर शाना गांव गये थे।शाम को चायल लौटते समय चौराडीह गांव के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। हादसे में साइकिल सवार डाकिया सड़क पर गिरकर घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद मौका पाकर बाइक सवार वहां से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने घायल को उठाकर इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
विजय कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.