अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार के बांका जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें अपने पति और प्रेमी से तंग आकर महिला ने पहले अपने चार बच्चों को जहर दे दिया, उसके बाद उसने खुद भी जहर निगल लिया। घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के कामदेवपुर गांव की बताई जा रही है। जहर खाने के बाद महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि चारों बच्चों कि हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार महिला का नाम ललिता देवी बताया जा रहा है। ललिता की शादी गांव के ही कल्लू दास नाम के व्यक्ति से हुई थी लेकिन बीते कुछ सालों से वह गांव के ही दूसरे युवक के साथ बच्चों के साथ रहने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि अब वह युवक पर शादी करने का दबाव बना रही थी।इसी बात को लेकर उन लोगों में विवाद चल रहा था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसी आक्रोश में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। फिलहाल महिला को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.