मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

हाईटेक विभाग, छेड़छाड़ पर एसडीओ को मैसेज

हाईटेक हुआ बिजली विभाग, मीटर से छेड़छाड़ होने पर एसडीओ को जाएगा मैसेज
 हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। बिजली निगम ने शहर के मॉडल टाउन व किला क्षेत्र में 10 हजार घरेलू व कमर्शियल मीटरों को रिमोट कंट्रोल से जोड़ दिया है। इसके साथ ही एसडीओ को मोबाइल में भी इन मीटरों का कंट्रोल आ गया है। उपभाेक्ता भी अपने मोबाइल फोन से ही मीटर रीडिंग व बिजली खपत की हर घंटे पल-पल खबर ले सकेंगे।
मीटर में गड़बड़ हुई तो उपभोक्ता व बिजली अधिकारियों को तुरंत पता चल जाएगा। उपभोक्ता इसी एप में बिजली बिल जमा करा सकेंगे। निगम अधिकारियों ने रिमोट कंट्रोल से जुड़े मीटरों से संबंधित उपभोक्ताओं के पास संदेश भेज दिए हैं।
संदेश के माध्यम से आग्रह किया गया है। कि सभी स्मार्ट मीटर यूएचबीवीएन एप अपलोड कर लें। मीटरों को एप के माध्यम से फोन से जोड़कर सुविधाओं का लाभ उठाए। सिटी सब डिवीजन एसडीओ जतिन जांगड़ा का कहना है। कि जिनके यहां स्मार्ट मीटर लग गए हैं। वे उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार बिल जमा करवाने के लिए प्रीपेड या पोस्टपेड मोड शुरू करवाएं। शहर में 1.25 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से 27,512 के घरों व दुकानों पर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इनमें से 10 हजार मीटर अपलोड कर दिए हैं। बाकि 17,512 को भी इसी सप्ताह अपलोड होंगे।
कस्टमर को ये होगा फायदा-
बिल बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
स्मार्ट मीटर एप में पूर्व बिल भुगतान करने पर 5 प्रतिशत छूट मिलेगी।
मोबाइल तर्ज पर जरूरत के हिसाब से अकाउंट रिचार्ज होंगे। पोस्टपेड मोड भी ले सकते हैं।
अगर किसी भी उपभोक्ता ने मीटर से छेड़छाड़ की तो सीधे एसडीओ के पास अलर्ट मैसेज आएगा।
बिल 5000 से ज्यादा होते ही एसडीओ रिमोट कंट्रोल से कनेक्शन काट देंगे।
बिजली खपत का सही आंकलन होगा।
पानीपत बिजली निगम, सिटी डिवीजन एक्सईएन, संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता अपने मोबाइल में स्मार्ट मीटर एप अपलोड करें।यह बहुत ही आसान है। प्ले स्टोर में जाकर सिर्फ स्मार्ट मीटर यूएचबीवीएन लिखें।
इसे इंस्टाल करने के बाद अपना बिजली खाता नंबर डालकर सुविधा का लाभ पाएं। अब तक 27,512 स्मार्ट मीटरों में से 10 हजार रिमोट कंट्रोल मोड से जोड़ दिए गए हैं। बाकी बचे मीटर भी जल्दी ही जोड़ दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...