गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी, यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

हल्द्वानी। हल्द्वानी में पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को लेकर यूथ कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में आज प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल और स्कूटी को नैनीताल रोड में धक्का मारते हुए पेट्रोल पंप तक ले गए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस का कहना है कि पेट्रोल डीजल के लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अच्छे दिनों का वादा किया था, लेकिन बेतहाशा बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम से आम खाने पीने चीजों में महंगाई हुई है, जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। यदि पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं आई तो यूथ कांग्रेस आगे भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...