गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

ट्रेक्टर-ट्रालियां छोड़कर फरार हुए खनन माफिया

 जेसीबी और ट्रेक्टर-ट्रालियां छोड़कर फरार हुए खनन माफिया

संदीप मिश्र 

बरेली। क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले माफिया बेकाबू हो गये है। पुलिस-प्रशासन की शह पर बड़े पैमाने पर क्षेत्र की जमीन को खोखला किया जा रहा है। जंगलो में जेसीबी से धंदेबाज़ मिट्टी का खनन कर ट्रैक्टर-ट्रालियों से ढो रहे है सूत्र बताते है कि धंदेबाज़ रात दिन खुदाई कर कई टन मिट्टी बेचकर अपनी जेबे भर रहे है। अधिकारियों की माने तो जरूरत के हिसाब से साथ ही खेत मालिको की सहमति से फावड़े से तीन फीट खनन किया जा सकता है लेकिन गांव में रात दिन गरज़ रही जेसीबी मशीनें मिट्टी खनन का खेतो को बंजर बना रही है खनन माफिया जमकर चांदी काट रहे है प्रशासनिक अफसरों की अनदेखी इस अवैध धंदे को और बड़ा रही है। बुधवार को एसडीएम राजेश चंद्र को सूचना मिली कि गांव मितापुर जागीर में शमशान भूमिनक समीप जेसीबी द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। तब एसडीएम ने पुलिस को आदेश किए तब कोतवाल ने मौके पर पुलिस को भेजा पर खनन माफियाओं को पुलिस के आने की पहले ही सूचना मिल जाने पर वे जेसीबी छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पुलिस को बड़े पैमाने पर जमीन में अवैध खनन के द्वारा बना हुआ गहरा गड्डा व एक जेसीबी मिल गयी लेकिन जेसीबी की चाबी न होने के कारण पुलिस को जेसीबी छोड़कर आना पड़ा। एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि मामले में कोतवाल से जानकारी लेकर कार्यवाही की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...