बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

प्रयागराज: मुख्य सचेतक बनाए जाने पर स्वागत किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। करेला बाग स्थित ग्रेड गार्डन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद  विशंभर प्रसाद निषाद के राज्यसभा में मुख्य सचेतक बनाए जाने पर समाजवादियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शहर दक्षिणी विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद गौस के नेतृत्व में शहर दक्षिणी पदाधिकारियों ने 11 किलो का माला पहना कर भव्य स्वागत किया। राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों, महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार पर  गुस्सा जाहिर करते हुए कहा प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश भाजपा की जन-विरोधी नीतियों से परेशान होकर रह गया है।सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले सर्वाधिक हैं। राजसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद राज्यसभा में सपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर उनके सम्मान में यह कार्यक्रम पूर्व वरिष्ठ पार्षद नंदलाल निषाद उर्फ नंदा निषाद द्वारा आयोजित किया गया। राज्य सभा सांसद श्री निषाद ने कहा कि जिस निषाद राज का नाम लेकर भाजपा सत्ता में आई उसी निषाद मल्लाह बिरादरी के लोगों के साथ प्रयागराज के बसवार गोरखपुर वाराणसी में अत्याचार किया गया और पुलिस द्वारा उनकी ना वो को जेसीबी लगा कर छोड़ा गया और उनके महिलाएं बच्चों को पुलिस ने लाठियों से पीटा गया। उन्होंने बताया कि इस घटनाओं से निषाद समाज के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है और आने वाले समय में भाजपा को करारा जवाब भी देंगे। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद श्री निषाद ने कहां की श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनने पर पीड़ितों को नई नाव मुहैया कराई जाएगी।स्वागत सत्कार कार्यक्रम में राज सभा सांसद श्री निषाद  ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव और महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, पूर्व विधायक जोखू लाल यादव, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, संदीप पटेल, रिचा सिंह, रवि यादव, एडवोकेट दुर्गा गुप्ता, मोहम्मद सारिक, मोहम्मद सदीक, महेंद्र निषाद, प्रभात यादव, मोहम्मद गौस, बृजेश केसरवानी, राजेश यादव, श्यामू यादव, महेश निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...