गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

विकास खण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन: डीएम

दिव्यांग जन को उनके आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन- जिलाधिकारी
संदीप मिश्र   
बरेली। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया है कि दिव्यांग जन को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों को प्रचार-प्रसार एवं दिव्यांग जन को उनके आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तर पर दिनांक 9 फरवरी से 12 फरवरी 2021 तक वृहद चिन्हांकन/वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनांक 9 फरवरी 2021 को विकास खण्ड खलीलाबाद, बघौली, सेमरियांवा, नगर पालिका खलीलाबाद, नगर पंचायत मगहर के दिव्यांगजन कमरा न0-33 संयुक्त जिला चिकित्सालय संत कबीर नग में, दिनांक 10 फरवरी 2021 को विकास खण्ड मेंहदावल, बेलहर कला, सांथा के दिव्यांगजन विकास खण्ड परिसर मेंहदावल में, दिनांक 11 फरवरी 2021 को विकास खण्ड हैंसर बाजार, नाथनगर, पौली, नगर पंचायत हरिहरपुर के दिव्यांग जन विकास खण्ड परिसर नाथनगर में तथा दिनांक 12 फरवरी 2021 को उक्त कैम्पों से छूटे दिव्यांगजनों हेतु विकास भवन परिसर खलीलाबाद में उपस्थित होकर योजना का लाभ ले सकते है।
कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण जैस-ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, वाकर, अंध छड़ी, बनवटी अंग कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ पैर आदि का चिन्हांकन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदक को उक्त शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत से अधिक), आधार कार्ड, जनप्रतिनिधि/सक्षम अधिकारी से निर्गत आय  प्रमाण पत्र ( ग्रामीण क्षेत्र के लिए रू0 46080 वार्षिक तथा शहरी क्षेत्र के लिए रू0 56460 वार्षिक), जाति प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज के फोटो शिविर में लाना अनिवार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...