गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

डाटाबेस फीड कराये जाने के संबंध में बैठक आयोजित

कौशाम्बी। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में पंचायत चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटावेस नाम फीड कराये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है, कि अपने अधीनस्थ कार्यरत ऐसे कर्मचारी एवं संविदा कर्मी जिनका नाम एनआईसी कार्यालय में फीड नही है। उनका डाटावेस नाम जिला सूचना विज्ञान कार्यालय में तत्काल फीड करायें। साथ ही साथ उन्होंने ऑगनबाड़ी कार्यर्त्रियों एवं रोजगार सेवकों का भी डाटा फीड कराये जाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी एंव कर्मचारीगण बिना किसी हीला हवाली के चुनाव प्रक्रिया में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी, मुख्य कोषाधिकारी मनोज त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...