मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

इंटरनेट सेवा के विरोध में चंडीगढ़ हाई-वे जाम

इंटरनेट सेवा बंद करने के विरोध में किसानों ने किया जींद-चंडीगढ़ हाईवे जाम, कही यह बात
राणा ओबराय   
चंडीगढ़। किसान आंदोलन को देखते हुए सरकार द्वारा बंद की गई इंटरनेट सेवा जींद जिले समेत कई जिलों में चार दिन से दिन से बंद है। इसके विरोध में किसानों ने सोमवार देर सायं गांव कंडेला में जाम लगा दिया। सैकड़ों की संख्या में लोग जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि इंटरनेट बंद होने के विद्यार्थियों की पढ़ाई समेत बहुत सारे काम प्रभावित हो गए हैं।
फसल यंत्र के लिए ऑनलाइन फीस, मेरी फसल मेरा ब्योरा में रजिस्ट्रेशन सहित तहसील में सारे काम रुके हुए हैं। इससे गांव के लोगों समेत शहर के लोग भी परेशान हैं। किसान नेता टेकराम कंडेला ने कहा कि सरकार एक तरफ डिजिटल इंडिया का नारा दे रही है। दूसरी तरफ सच को रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर रही है। जबकि पहले अफवाह को रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया जाता है। सरकार देश को गुलामी की तरफ ले जा रही है। इसके साथ ही खटकड़ टोल पर भी किसानों ने मंगलवार को जाम लगाने की बात कही है। किसानों का कहना है। कि राशन डिपो में राशन बायोमैट्रिक मशीन होने से नहीं मिल रहा है। जो कार्य दुकानदार नेट से करते थे। वो प्रभावित हो रहे हैं। मंगलवार को इंटरनेट जरूरत बन गया है। विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी चल रही हैं। ऐसे में इन दिनों इंटरनेट जब जरूरी है। तो आधे हरियाणा में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।
किसान नेताओं ने कहा कि सोमवार देर शाम तक इंटरनेट की सेवा बहाल नहीं हुई तो मंगलवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर जींद-नरवाना मार्ग व बद्दोवाल टोल प्लाजा पर हिसार-चंडीगढ़ मार्ग को जाम कर देंगे। धरनों का नेतृत्व कर रहे सतबीर पहलवान, ईश्वर, रामनिवास, राममेहर ने कहा कि कई दिनों से इंटरनेट बंद होने से विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सरकार सब कुछ ऑनलाइन कर रही है। लेकिन नेट बंद होने से सब कुछ रुक गया है। इंटरनेट से जो कार्य होते थे। वो सभी प्रभावित हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...