शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

पंजाब ने बजट सत्र की तारीखों का किया ऐलान

राणा ओबराय 
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपना बजट 8 मार्च को पेश करेगी। अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 15वीं विधानसभा के 14वें सत्र (बजट सत्र) को 1 से 10 मार्च तक के लिए बुलाने की मंजूरी दी गई और राज्यपाल वी.पी. सिंह बडनोर। जो आधिकारिक तौर पर राज्य विधायिका को बुलाते हैं। इस बाबत सिफारिश भेज दी गई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि सत्र के लिए राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी देने हेतु मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। इस दौरान अगले वित्त वर्ष के लिए राज्य का बजट पेश करने के अलावा विधानसभा में सत्र 2018-19 के लिए भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट और वर्ष 2019 के लिए राज्य के वित्तीय और वित्तीय खातों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। वर्ष 2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों और वर्ष 2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों पर विनियोग विधेयक भी सदन के पटल पर रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...